Maharajganj

श्रद्धा व भक्ति से घुघली प्रमुख ने की शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा, हुआ रामायण पाठ का आयोजन.

  • श्रद्धा व भक्ति से घुघली प्रमुख ने की शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा, हुआ रामायण पाठ का आयोजन.
  • पारंपरिक विधि-विधान से हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
भिटौली.

महराजगंज: घुघली के पुरैना खंडी चौराहें पर स्थित महावीर जी मॉडर्न राईश में शनिवार को घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी ब्लाक प्रमुख घुघली रीता जायसवाल के साथ विधि विधान से देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और कहा कि सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा को देव शिल्पी माना जाता है. संसार का पहला इंजीनियर और मशीनों के देवता भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है. मान्यता है कि विश्वकर्मा पूजा के बिना कोई भी तकनीकी कार्य शुभ नहीं होता. घर हो या दुकान तकनीकी कार्य शुरू करने से पहले इनकी पूजा की जाती है l

आचार्य दीपक ने विधि विधान सेपूजन कराया l इस अवसर पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सत्यप्रकाश जायसवाल पुर्व प्रमुख सुशीला जायसवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य व समाजसेवी बैजनाथ गुप्ता,छोटे लाल पाडें,रामसुरत सिंह,,पवन जायसवाल सतीष जायसवाल, संतोष, अभिमन्यु, गोबरी,अभय, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!