बेल्थरारोड में ऐतिहासिक महावीरी झंडा पूजन को लेकर पदाधिकारियों व नगर वासियों की बैठक संपन्न
Hindmorcha news tahseel reporter
आगामी 26 सितंबर को बेल्थरारोड में ऐतिहासिक महावीरी झंडा पूजन को लेकर पदाधिकारियों व नगर वासियों की बैठक संपन्न
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन श्री मानस मंदिर प्रांगण में मंगलवार की देर शाम श्री मानस मंदिर महावीरी झंडा एवं दुर्गा पूजा समिति रेलवे चैराहा के पदाधिकारियों और नगवासियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
अध्यक्ष भोला जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 26 सितंबर को बेल्थरारोड में ऐतिहासिक महावीरी झंडा पूजन को भव्य तरीके से संपन्न कराने की रणनीति बनाई गई। हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा और डीजे पारंपरिक गोणउ नाच के साथ भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा की झांकी भी शामिल होगी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूजा समिति की अगुवाई में महावीरी झंडा पूजनोत्सव की पूर्ण तैयारी में श्री मानस मंदिर उत्थान सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी भी सहयोग करें। श्री मानस मंदिर महावीरी झंडा एवं दुर्गा पूजा समिति के रिक्त हुए उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सभासद प्रतिनिधि सज्जन मौर्य को दी गई।
बैठक में नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, समाजसेवी बैजनाथ साहू, भोला जायसवाल, अतुल मद्धेशिया, अशोक जायसवाल, मोनू गुप्ता, राजेश वर्मा, राममनोहर गांधी, आलोक गुप्ता, सज्जन आर्य, आदित्य सिंह, अमित जायसवाल, आनंद जायसवाल, घनश्याम गुप्ता, सतीश गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, चिंटू गुप्ता, अशोक सिंह, कन्हैया जायसवाल, राजेश मोदनवाल, श्रीचंद्र गुप्ता, अनिल सोनी, नंदा वर्मा, संदीप मद्धेशिया मनीष मद्धेशिया, चुन्नू मद्धेशिया, बजरंगी मोदनवाल, मिथिलेश राम , अनूप बरनवाल राजेश मोदनवाल,, प्रदीप कुमार माखन , आदि लोग मौजूद रहे