आशा बहुओं ने भरी हुंकार, मांगा एक निश्चित मानदेय एवं राज्य कर्मचारी का मिले दर्जा.
-
आशा बहुओं ने भरी हुंकार, मांगा एक निश्चित मानदेय एवं राज्य कर्मचारी का मिले दर्जा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
महराजगंज: जनपद की सैकड़ों आशा बहुओं ने आशा संघ की जिलाध्यक्ष जमीरुन निशा एवं जिला संरक्षक राम सवारे यादव के नेतृत्व में एक साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन देते हुए बताया कि आज हमें इस योजना में काम करते हुए करीब 18 साल हो गए लेकिन सरकार द्वारा हमें कोई भी कर्मचारी जैसी सुविधा नहीं दी गई है। हमें न ही कोई निश्चित मानदेय मिलता है और न तो हमारे भविष्य को लेकर सरकार गंभीर है।
यहां तक कि हम घर घर जाकर सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं लेकिन सरकार हमें आयुष्मान योजना से वंचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमारी ड्यूटी दिन- रात यानी कि 24 घंटे की है, किसी अनहोनी कि दशा में न तो हमारा बीमा है और न ही सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि है जिससे हमारा परिवार सुचारू रूप से चल सके।
आशा बहुओं ने बताया कि अगर हमारी मांगों को सरकार अनसुना करती है तो हम सब एक साथ कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने को विवस होंगे। इस धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जमीरुन निशा, राम सवारे यादव, विमला देवी सहित जनपद की सैकड़ों आशा बहुएँ मौजूद रहीं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.