बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने रैली निकाल किया प्रदर्शन
-
बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने रैली निकाल किया प्रदर्शन
टाडा,अम्बेडकरनगर | बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत आज भारत बन्द का आंदोलन राम अरज भारती प्रभारी बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क टांडा एवं सतीराम वर्मा प्रभारी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा टांडा के नेतृत्व में किया गया।
इस आंदोलन के अंतर्गत टांडा अलीगंज स्थित सालारगढ़ मैदान से मोर्चा के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में हाथों में तख्ती एवं झंडा लेकर के नारेबाजी करते हुए रोडवेज होते हुए तहसील मुख्यालय की तरफ से आगे नेहरू नगर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर अपना रैली प्रदर्शन समाप्त किया। आपको बताते चलें कि उक्त संगठनों ने काशी मथुरा बौद्ध स्थल है इससे विदेशी ब्राह्मणों का कब्जा हटाया जाए, सम्राट अशोक द्वारा बनाए गए 84000 बौद्ध स्तूपों पर विदेशी ब्राह्मणों का कब्जा हटाने सहित कुल 9 बिंदुओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
इस भारत बन्द के आंदोलन में समर्थन देने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी गौतम एवं जिला महासचिव विकास सक्सेना अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारी ने बताया बहुजनों के सम्मान एवं हक अधिकार के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी अपना संघर्ष जारी रखेगी। इस आंदोलन में फूलचंद वर्मा, अवधेश प्रजापति ,भारत राम प्रजापति, देवराज वर्मा ,राजेश मौर्य, सिद्दीक अहमद ,मोहम्मद दाऊद ,सोनू कुमार, सुग्रीव कुमार ,शशि सेन गौतम ,मान तिलक नागवंशी ,विजय बहादुर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।