Pilibhit

दबे राज व भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से प्रधान और सचिव ने कर लिया समझौता,एक दूसरे ने माफी मांग कर लिया लिखित समझौता

पूरनपुर,पीलीभीतसचिव पर अशब्दों का प्रयोग कर अपमानित किए जाने से क्षुब्ध होकर ग्राम प्रधान ने ब्लॉक परिसर में आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी।इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव ने वीडियो वायरल कर प्रधान पर आपात्रों को आवास योजना का लाभ देने का दवाब बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया था।सोमवार को मोहनपुर के प्रधान शिवपाल सिंह और पंचायत सचिव सुधीर कुमार के बीच आरोपों व प्रत्यारोपों का दौर शुरू हुआ था। प्रधान ने सचिन पर बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए आज ब्लॉक में आत्मदाह करने की धमकी वाला वीडियो जारी किया था।एक पत्र भी खंड विकास अधिकारी को दिया था। उधर पलटवार करते हुए सचिव ने दिव्यांग आवास आवंटन में प्रधान की न चलने पर ऐसे आरोप लगाने की बात कही थी। खंड विकास अधिकारी ने जांच करने की बात कही थी।इसके बाद में भ्रष्टाचार की पोल खोलने के डर से दोनों पक्षों ने आरोप प्रत्यारोप वापस लिए और आपस में लिखित समझौता कर लिया।जिसमें एक दूसरे से माफी भी मांगी गई है।इस मामले की ब्लॉक क्षेत्र में काफी अधिक चर्चा है। लोगों का कहना है प्रधान व सचिव के बीच एक दूसरे की पोल छिपी रहती है और इसके सार्वजनिक होने के डर से ही समझौता किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!