नाबालिक से छेड़खानी प्रकरण में केस,मामला भीटी थाना क्षेत्र का

नाबालिक से छेड़खानी प्रकरण में केस,मामला भीटी थाना क्षेत्र का
भीटी अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिक के साथ हुआ रेप मामला एक ग्राम सभा का है जहां पर मां खातून पत्नी शाह मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि गांव के ही अनुदीप निषाद पुत्र दयाराम निषाद निवासी उपरोक्त ने 29 अगस्त को 2ः00 बजे दिन में लड़की सौच के लिए गन्ने के खेत में गई थी कि अचानक गांव का उक्त व्यक्ति गन्ने के खेत में पहुंच कर डरा धमका कर लड़की के साथ रेप किया
पीड़ित की पुत्री के हल्ला गुहार मचाने पर बगल में काम कर रहे उसके पिता आवाज सुनकर दौड़ पड़े पहुंच कर देखा तो पीड़ित की पुत्री रोने लगी और अपनी आपबीती अपने पिता को बताई उसके बाद जब पिता शाह मोहम्मद उसको लेकर थाने जाने लगे तो रास्ते में उक्त व्यक्ति ने रोक कर कहा कि अगर तुम थाने इन्हें लेकर जाओगे तो तुम्हें जान से मार डालूंगा
इस पर पिता और लड़की डर गए यह बात फोन से लड़की ने अपने भाई को बताया भाई ने आकर के अपनी बहन को थाने लाकर के तहरीर दिया जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर 376 पास को एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है वही इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है।