Ayodhya

पालिका टाण्डा में अनियमित्ता मामले में क्लीन चिट से फिर सभासदो के स्वर मुखर

पालिका टाण्डा में अनियमित्ता मामले में क्लीन चिट से फिर सभासदो के स्वर मुखर

आगामी होने वाली बोर्ड बैठक बहिष्कार करने की बनायी रणनीति

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। चन्दौली नगर पंचायत की तर्ज पर नगर पालिका परिषद टाण्डा के भी सभासदो ने सफाई कर्मचारियों एवं सफाई नायको का वेतन सभासदो की क्लीन चिट दिए जाने के बाद भुगतान किए जाने की मांग शुरू हो गई है।
बताते चले चन्दौली की एक नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में कुल 65 वार्ड हैं, जहां की नगर पालिका में काम कर रहे, सफाई कर्मियों का वेतन एक अगस्त 2023 से सभासदो द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर भुगतान किया जाएगा, जिसको लेकर नगर के सभासदो ने भी मांग शुरू कर दिया है, उनका मानना है, कि सफाई कर्मियों को लेकर बहुत सारी शिकायतें मिल रही है, उसे दूर करने का यह नया प्रयोग शुरू किया जाना पालिका में भी जरूरी होगा। हालांकि यह प्रक्रिया पहली अगस्त से चन्दौली में शुरू हो गई है, जिसे देखते हुए नगर पालिका में भी शुरू किया जाना आवश्यक है, दिलचस्प बात यह है कि सभासदो ने आगामी नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पेश करने का पूरा पूरा मन बना लिया है, बहरहाल चन्दौली में अभी तक सफाई नायक और सफाई इंस्पेक्टर की रिर्पोट पर ही सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाता था, लेकिन अब वहां के सभासदों द्वारा भी उनकी हाजिरी को सत्यापित करने के उपरांत ही वेतन मिल सकेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!