Maharajganj

बिना मान्यता के चला रहे विद्यालय पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग.

  • बिना मान्यता के चला रहे विद्यालय पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहड़वल के टोला फत्तेपुर निवासी शेषपाल यादव ने गांव में बिना मान्यता संचालित किये जा रहे एक विद्यालय के खिलाफ बीईओ नौतनवां चंद्रभूषण पाण्डेय को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाई की मांग किया है।

बीईओ नौतनवां को दिये गए शिकायती पत्र में शेषपाल ने आरोप लगाया है कि कोहड़वल में संचालित एक स्कूल को विगत वर्ष जांच के दौरान मानक विहिन व गैर मान्यता पाये जाने पर बंद करा दिया गया था। परंतु अचानक विद्यालय खुल गया और बच्चों का एडमिशन कर उन्हें पढा़या जा रहा है। शिकायत कर्ता ने बिना मान्यता संचालित किये जा रहे उक्त विद्यालय के खिलाफ बीईओ को शिकायती पत्र देकर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

इस सम्बन्ध में बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!