नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के लिपिक को धमकाने के मामले में सभासदों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2022/08/POLICE-FIR-1.jpg)
- नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के लिपिक को धमकाने के मामले में सभासदों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
अम्बेडकरनगर। जिले के नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में तैनात लिपिक अखिलेश कुमार शर्मा द्वारा थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर दो सभासदों पर अभद्रता किये जाने का आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग किया है।
लिपिक ने दिये शिकायती पत्र में कहा है कि बीते दिनों को प्रातः 10 बजे सभासद रोहित सिंह व सभासद प्रतिनिधि सलमान दफ्तर से जुड़ी विभिन्न पत्रावलियों को दिखाने और कर्मचारियों को अनुपस्थित करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा, जिसमें मेरे द्वारा कहा गया कि बगैर अधिकारी के सम्भव नहीं है इस पर रोहित ने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।
इस पर उन्होनें कहा मैं सभासद हूं मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पायेगा। कहा कि जितना बता रहे है उतना करिये नहीं तो कल से दफ्तर में दिखाई मत पड़ना, नहीं तो जान गवानां पड़ेगा। पीड़ित लिपिक ने कहा है कि कमरा बंद करके इन सभासदों ने यह कृत्य किया है। भयभीत पीड़ित ने थानाध्यक्ष से मामले में अबिलम्ब प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है और यह भी कहा है कि ऐसा न होने पर उक्त सभासद गण कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है।
पीड़ित ने इस शिकयती पत्र की प्रति डीएम, एसपी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को भी भेजा है। हालांकि इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध धारा- 342,353,504,506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।