Maharajganj

इनाम घोषित गैंगेस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कारवांई

  • इनाम घोषित गैंगेस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कारवांई
  • अन्तर्जनपदीय अपराधी पर पन्द्रह हजार का इनाम था घोषित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।

महराजगंज: कोल्हुई थानाक्षेत्र के जोगियाबारी से पुलिस ने एक इनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार करीब ढाई वर्ष से अंतर्जनपदीय अपराधी राजकुमार निवासी ग्राम बेलवा थाना कुबेर स्थान जिला कुशीनगर फरार चल रहा था।कई जिलों के थानों में गौ तस्करी से लेकर अन्य अपराध में मुकदमा दर्ज था।एक माह पूर्व एसओ कोल्हुई महेंद्र यादव को इस अपराधी के संबंध में विवेचना सौपी गयी तो सोमवार को शातिर अपराधी को जोगियाबारी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी के ऊपर पंद्रह हजार का इनाम भी घोषित था।

इस संबन्ध में एसओ ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद विधिक करवाई करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!