कोटा चयन की मांग कर ग्रामीणों ने बीडीओ दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
कोटा चयन की मांग कर ग्रामीणों ने बीडीओ दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
कोटा निरस्त कर दोबारा चुनाव कराने की ग्रामीणों ने उठाई मांग
हिन्द मोर्चा, संवाददाता
पूरनपुर,पीलीभीत।कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान धांधली कर जबरन कोटा हथियाने के मामले की उपजिलाधिकारी सहित जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। ग्रामीणों ने कोटा निरस्त कर दोबारा चुनाव करने की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।
तहसील क्षेत्र के गांव पजाबा में 20 जुलाई को राशन कोटा प्रस्ताव को लेकर चुनाव हुआ था। इसमे दो लोगो ने दावेदारी की थी। आरोप है कि अधिकारीयो की मिली भगत से मनोज ने तीन वोट से चुनाव जीत लिया और दूसरे दाबेदार वीर सिंह को जबरदस्ती हरा दिया गया। जबकि क्षेत्रीय लोग वीर सिंह के साथ में है। इसी को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने एसडीएम और डीएम से शिकायत की थी। इसके बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है। गुरुवार को दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने पूरनपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर कोटा निरस्त कर दुवारा चुनाव कराने की मांग की है। इस दौरान सुनील, वीरसिंह, बनवारी लाल, अंकित, रिंकू, धर्मवीर राजीव, गीता देवी, नीलम देवी, रीता देवी, आरती देवी, सुनीता देवी, सपना देवी, राम बेटी सहित आदि लोग मौजूद रहे।