मोहर्रम को लेकर गोरा में हुई पीस कमेटी की बैठक थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा ने अमन शांति से मोहर्रम मानने को कहा।
मोहर्रम को लेकर गोरा में हुई पीस कमेटी की बैठक
थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा ने अमन शांति से मोहर्रम मानने को कहा।
हिन्द मोर्चा, संवाददाता
कुर्रैया/गोरा, पीलीभीत। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम गोरा में थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें गांव के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर उन्हें शांति पूर्ण ढंग से मोहर्रम का त्यौहार मनाने को कहा। दरासल आपको बता दें कि हर साल की भांति ग्राम गोरा में और रायपुर बिचपुरी में मोहर्रम का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मेले के रुप में मनाया जाता है। जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम धर्म के लोग सामिल होते हैं। इसी को लेकर आज थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम गोरा में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा ने कहा कहीं भी किसी प्रकार का हुड़दंग न हो जिससे हमे आपको तकलीफ पहुचानी पड़े। बैठक में उपस्थित रहे जि़म्मेदार लोगों से ताजिया जुलूस निकालने से सम्बंधित कोई वाद विवाद या अन्य समस्या के बारे में ताजियादारों से जानकारी ली। इसके अलावा थाना प्रभारी ने सभी ताजियादारोंं को पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके ताजिया जुलूस निकालने को कहा। बैठक में थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा, उपनिराक्षक अनिल कुमार सिंह, रिसाल सिंह, हेड कांस्टेबल अखलेश, वसीम अहमद, कांस्टेबल योगेश कुमार, प्रवेश कुमार, सुनीलपाल, क्षेत्रीय ग्रामीण प्रधान नूर मोहम्मद पूर्व प्रधान नजमुल प्रधान , पूर्व प्रधान समबीउल्ला खा, कमरुल हसन कल्लू खा, सबील खान, मुफीस खा, मोहम्मद नज्में आलम, गुलाम मोहम्मद, तबरेज खा,असन खा,आमिर खा,एह तसामुलहक खा, कुतबू रहमान खा,नफीसू रहमान, फसीउरहमान खा, आदि लोग मौजूद रहे।