सहायिका के पति की दबंगई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सहायिका के पति की दबंगई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कुर्सी तोड़ने के बाद काउंटर फेंकने से केंद्र पर मची भगदड़
हिन्द मोर्चा, संवाददाता
पूरनपुर, पीलीभीत। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मृत्यु पश्चात केंद्र का कार्यभार संभाल रही सहायिका द्वारा सरकार से मिलने वाले लाभ को पात्रों तक पहुंचाने में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। आरोप है कि जब पात्र इसका विरोध करते हैं तो सहायिका का पति दबंगई कर लोगों से झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाता है। यही नहीं वह आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वयं तोड़फोड़ कर ग्रामीणों को फंसाने की धमकी देता है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मामला तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमरिया तालुका महाराजपुर का बताया जाता है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मृत्यु के पश्चात कार्यभार संभाल रही सहायिका और उसके पति की मनमानी से पात्र ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सहायिका का पति खाद्यान्न वितरण में मनमानी कर आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले लाभार्थियों से अभद्रता करता है। विरोध करने पर दबंगई दिखाते हुए केंद्र पर तोड़फोड़ कर ग्रामीणों को फंसाने की धमकी देता है। ऐसे ही एक मामले में सहायिका के पति द्वारा कुर्सी को तोड़कर काउंटर उठाने का एक ग्रामीण ने वीडियो बना लिया। बताया जाता है कि सहायिका के पति द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र रच कर तोड़फोड़ कर आवाज उठाने वाले ग्रामीणों को फंसाने का प्रयास किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सहायिका के पति के मंसूबों पर पानी फिर गया। इस मामले में ग्रामीण वायरल वीडियो के आधार पर सहायिका व उसके पति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। सीडीपीओ नीरज कुमार ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।