भाजपा के नौ साल नौ कमाल के तहत महासम्पर्क अभियान चलाकर, यूसीसी के समर्थन में कराया मिसकाल.
- भाजपा के नौ साल नौ कमाल के तहत महासम्पर्क अभियान चलाकर, यूसीसी के समर्थन में कराया मिसकाल.
- पंकज चौधरी के सुपुत्र रोहन चौधरी, प्रतिनिधि राजेश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष रिन्कू पाण्डेय व हरी चौधरी, ने चलाया महा सम्पर्क अभियान.
- भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, हनुमानगढिया रामफल साहनी ने बाजार व गांव में कराया भ्रमण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: महासंपर्क अभियान के तहत भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार को भाजपा समर्थक
प्रदीप चौधरी ने युवा मोर्चा पदाधिकारियों संग नौतनवां के दर्जनों गांव और कस्बों में जनसंपर्क कर यूसीसी के समर्थन में मिस कॉल कराया.
सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को प्रसारित करने के लिए 9 साल 9 कमाल अभियान के तहत चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत नौतनवां विधानसभा में युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल के संयुक्त कार्यक्रम में दोनों मंडल अध्यक्षों हरी चौधरी, रिंकू पांडेय के साथ युवा नेता व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सुपुत्र रोहन चौधरी के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदीप चौधरी ने विधानसभा के दर्जनों गांव व कस्बों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों के साथ लोगों से संपर्क किया और लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा किये गये कामों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए पंपलेट वह बुकलेट्स बांटे और साथ ही साथ यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन के लिए टोल फ्री नंबर पर लोगों से मिस कॉल करा जनता का समर्थन कराया।
कार्यक्रम के दौर में प्रदीप चौधरी व नौतनवां पूर्वी और पश्चिमी मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रिंकू पांडे व हरि चौधरी ने भगवानपुर कस्बे में उद्योग व्यापार मंडल के स्थानीय अध्यक्ष व ग्राम प्रधान गणेश मधेशिया, हनुमानगढिया प्रधान रामफल साहनी के साथ कस्बे के दुकानों वह ग्राम सभा के निवासियों से मिलकर यूसीसी के समर्थन में मिस कॉल कराया व 9 साल के केंद्र सरकार के कार्यकाल के मुख्य उपलब्धियों को लोगों से चर्चा की ,तत्पश्चात उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ एक बैठक करते उपस्थित सदस्यों को बुकलेट देते हुए संबोधित किया और कहा कि “देश की केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए उपयोगी कदम उठा रही है,व्यापारी वर्ग के लिए सरकार सदा ही सहयोगी रही है।
बुकलेट के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील किया व यूसीसी के समर्थन में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मिस कॉल कराया।इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूर्वी हरीश चौधरी मंडल अध्यक्ष पश्चिमी रिंकू पांडे के साथ अमरनाथ चौधरी दिलीप भारती रमेश सिंह दिनेश संजय अखिलेश विनोद हरीश व तमाम युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.