Ayodhya

25 हजार रुपये उधारी दिए रकम की वापसी न होने पर पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

25 हजार रुपये उधारी दिए रकम की वापसी न होने पर पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

टांडा,अम्बेडकरनगर | एक माह का समय विपक्षी द्वारा लिये जाने के बाद भी रुपया वापस नही लौटाया गया रूपया मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
करीमुल्लाह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि विपक्षी रामफेर सिंह पुत्र श्री गोविन्द दयाल सिंह निवासी ग्राम हजलापुर कोतवाली ने मुझसे अपना दाखिल खारिज हेतु रुपया कम होने के कारण प्रार्थी से रुपया बैंक आफ बड़ौदा हजला के चेक द्वारा 25 हजार रुपया लिया

। एक माह के अन्दर देने की बात कही थी परन्तु विपक्षी लगभग 2 साल हो रहा है आज कल करके टाल रहा है अमादा फौजदारी होता है इस सम्बन्ध में पूर्व में तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया जिस पर सुलहनामा भी 15 जुलाई को लिखा कि मै एक माह के अन्दर यानी 15 जुलाई तक रुपया अवश्य ही लौटा दूँगा किन्तु एक माह से जादा हो रहा है विपक्षी अमादा फौजदारी होता है रुपया देने में हीला हवाली करके मारपीट करने को कहता है |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!