Ayodhya

मानसिक विक्षिप्त बालक की पिटाई करने वाले इमरान, अरमान समेत 3 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

मानसिक विक्षिप्त बालक की पिटाई करने वाले इमरान, अरमान समेत 3 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

मानसिक रुप से अस्वस्थ बालक से छेड छाड कर रहे दबगो को मना करना पडा भारी, मानसिक रुप से अस्वस्थ बालक की दबंगो ने जमकर पिटाई जिससे वह लहुलुहान हो गया.बालक की माता की तहरीर पर मामला पंजीकृत हो गया है ।

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी एक गरीब विधवा महिला है। पीडित का नाबालिग लड़का फैजान अहमद उम्र ( 16 ) वर्ष जो कि मानसिक रुप से अस्वस्थ है। बीते दिनो सांय 5 बजे प्रार्थिनी का लड़का घर से बाहर सड़क पर गया हुआ था जिसको पड़ोस में रहने वाले इमरान अहमद व अरमान अहमद व उसका छोटा भाई नाम नामलूम पुत्रगण अकील अहमद निवासी मोहल्ला सकरावल पश्चिम कोतवाली टाण्डा जिला चिढ़ाने व परेशान करने लगे जब प्रार्थिनी के लड़के ने विरोध किया तो उसका कपड़ा फाड़ डाला व लाठी डण्डा ईंट से काफी मारा पीटा व जान से मार डालने व देख लेने की धमकी देते हुये भाग गये। बालक की माता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!