शासन के आदेशानुसार: न.पं.चौक में नगर महासफाई अभियान एवं वृक्षारोपण महा अभियान के तहत हुई साफ-सफाई.
-
ईओ व नगर अध्यक्ष के निर्देशन में सोनाड़ी माता मंदिर के आस पास वृक्षारोपण के तैयारीयों हेतु चला सफाई महाअभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज चौक/निचलौल.
आपको बताते चले कि शासन के आदेशानुसार जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी डा.पंकज कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद के निकायों में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान व नगर महा सफाई अभियान के अंतिम दौर में संयुक्त रूप से “वृक्षारोपण महा अभियान” की तैयारियां की जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं नगर निकाय विभाग का आदेश है कि सभी निकायों में दिनांक 22 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण महाअभियान के बाद निकायों में ग्रीन प्वाइंट/ हरियाली ही दिखनी चाहिए कूड़े के ढेर नहीं होना चाहिए. शासन के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर को स्वच्छ सुंदर एवं सुशोभित बनाने हेतु उपयुक्त बिंदुओं के संबंध में अभिलंब आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए नगर महा सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण महाअभियान को संयुक्त रुप से सफल बनाने के लिए सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
इस अभियान का पर्यवेक्षण निदेशालय स्थित डी.सी.सी.सी.के अंतर्गत स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक किया जाएगा. इस संयुक्त अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं नगर अध्यक्ष के निर्देशन में नगर पंचायत चौक के सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों द्वारा सोनाड़ी माता मंदिर के पास वृक्षारोपण हेतु साफ सफाई अभियान चलाया गया एवं नगर के वार्ड नंबर 8 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बृहद सफाई अभियान चलाया गया.
ईओ दिनेश कुमार सिंह द्वारा नगर वासियों से वृक्षारोपण महा अभियान में सहभागिता करने तथा वृक्षों के संरक्षण हेतु अपील किया गया. इस संयुक्त अभियान में नगर पंचायत चौक के प्रधान लिपिक मनोज यादव सहित नगर पंचायत के अनेकों सफाई कर्मी एवं नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित रहें.
ईओ दिनेश कुमार सिंह ने किया न. पं. निचलौल में एम.आर. एफ. सेंटर एवं गौशाला का स्थलीय निरीक्षण.
आपको बता दें कि शासन के मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में निकायों में चल रहे हैं संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नगर महा सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत निचलौल में विभिन्न जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया. इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत निचलौल अंतर्गत स्थित एमआरएफ सेंटर तथा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने एमआर एफ सेंटर के बारे में वहां मौजूद कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए वहां चल रहे कुड़ा पृथ्कीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गौशाला पहुंचे दिनेश कुमार सिंह ने वहां पर पशुओं के खाने पीने की चीजों तथा संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु साफ सफाई के बारे में संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ कार्यालय के प्रधान लिपिक मोहनलाल सहित नगर पंचायत के अनेकों कर्मचारी गण मौजूद रहें.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.