खानापूर्ति: घुटने भर पानी में प्लाटून कमांडर ने कराई मॉक ड्रिल.

-
तहसीलदार की मौजूदगी में बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य सम्पन्नं
-
मेगा मॉक एक्सरसाइज कायर्क्रम में अधिकतर अधिकारी रहे नदारद.
-
बिना लाइफ जैकेट के ही बोर्ड में बैठे सुरक्षाकर्मियों ने पूरी की मार्क ड्रिल.
महराजगंज: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण महराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम गौहरपुर में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोेजित की गई। जिसमें तहसीलदार नौतनवां विवेक कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में राजस्व, पुलिस, कृषि, सिंचाई, पंचायती राज विभाग विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
वही कार्यक्रम में मुख्य विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा, अग्निशमन,आपूर्ति विभाग, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, आंगनबाड़ी, आशा, व बिजली विभाग के विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी नदारद रहें। मॉक ड्रिल के लिए ग्राम गौहरपुर में रोहिन नदी के सेमरहवा घाट को सुरक्षित स्थान पर घुटने भर पानी में स्टेजिंग एरिया बनाया गया।
बाढ़ राहत बी दल 26 वीं वाहिनी पीएसी के प्रभारी दल नायक पीसी अमरनाथ यादव के नेतृत्व में एक टीम के साथ सेमरहवा घाट पर मॉक ड्रिल किया गया। डेमो में रोहिन नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर टीम प्रभारी दल नायक पीसी अमरनाथ यादव तथा ततहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
वहां पर जवानों द्वारा रोहिन नदी में डूब रहे व्यक्ति को जीवित बाहर निकाला गया और स्ट्रेक्चर पर रखकर ऊपरी सतह पर लाया गया। एम्बुलेंस मौके पर नही पहुँची तो टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त व्यक्ति उठ खड़ा हुआ।
इस दौरान तहसीलदार नौतनवां विवेक कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, एई अमोद कुमार, जेई विवेक शुक्ला,प्रभारी दल नायक अमरनाथ यादव, मो. खालिद सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, विनोद कुमार जूनियर इंजीनियर, विनीत कुमार यादव उपनिरीक्षक पुरन्दरपुर, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार यादव, राधेमोहन पासवान, सचिव रामनाथ, विनोद कुमार, रसीद अहमद, राजस्व लेखपाल अनुराग कुमार, अनिल कुमार, जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष भाकियू सुरेश चंद साहनी, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी, रोजगार सेवक गनेश प्रसाद, बीडीसी अमरनाथ, समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.