कमिश्नर हजारा क्षेत्र के कई गांवों में पौधारोपण के बाद करेंगे जनसंवाद
मीनू बरकाती
हजारा,पीलीभीत।ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव मुरैनिया गांधीनगर और बमनपुर भागीरथ में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल गुरुवार पहुंचेगी। वह दोनों स्थानों पर पौधारोपण के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगी।इसको लेकर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला,तहसीलदार ध्रुव नारायण,खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार ने शारदा पार पहुंचकर कमिश्नर के आने की चल रही तैयारियों का जायजा लिया।व्यवस्थाएं चाक-चौबंद के लिए विकास विभाग और राजस्व विभाग की टीम को लगाया गया है।गुरूवार को कमिश्नर वृक्षारोपण कर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे व शासन की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेगी।खतौनी, वरासत,आयुष्मान भारत योजना, संपर्क मार्ग, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण, वृद्धा पेंशन आदि योजना के संबंध में ग्रामीणों से वार्ता कर। उनकी समस्याओं को सुनेगी।कमिश्नर को आने को लेकर अधिकारियों ने ट्रांस शारदा क्षेत्र में पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया व्यवस्था चाक-चौबंद के लिए कई अधिकारियों को लगाया गया है।