Uncategorized

खबर का असर गोमती तालाब पर कब्जे की जांच कर टीम एसडीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

खबर का असर

गोमती तालाब पर कब्जे की जांच कर टीम एसडीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

कार्रवाई के कब्जेदारों में मची खलबली

पूरनपुर,पीलीभीत। गोमती तालाब की जमीन पर एक व्यक्ति ने प्लाटिंग के नाम पर मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया था। हिंद मोर्चा अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व चार सदस्यीय टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
माधोटांडा मुख्य द्वार पर गोमती उद्गम स्थल तालाब पर एक व्यक्ति ने मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया था। हिंद मोर्चा दैनिक अखबार ने 13 जुलाई के अंक में मिलीभगत से “गोमती तालाब की जमीन पर किया कब्जा, मुख्यमंत्री से शिकायत” शीर्षक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी इसको लेकर हरकत में आए प्रशासन ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है। पूरनपुर के रहने वाले प्रशांत सिंह ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, डीएम और बिजली विभाग के अफसरों से की थी। इसमें बताया गया प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति ने बिजली पोल हटाने के लिए तालाब में सीमेंट के तूदे भी लगा दिए थे। कलीनगर एसडीएम आशुतोष शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक बिजेंद्र सिंह राणा, लेखपाल गजेंद्र कुमार, देवेश कुमार के साथ टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया पूरे प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित की गई है। 7 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!