Ayodhya

महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में सम्मान समारोह आयोजित

  • महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में सम्मान समारोह आयोजित

टाडा,अम्बेडकरनगर | मेडिकल कालेज ब्लड बैंक मे रक्तदान करने वाली संस्थाओ को सम्मानित किया गया, सक्षम संस्था को इस वर्ष (जिले दोनो ब्लड बैंक मे 158 यूनिट) मेडिकल कालेज में 110 यूनिट रक्तदान करने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । मेडिकल कालेज के प्राचार्य अमीरुल हसन ने संस्था की सराहना करते हुए कहा आप हमारे जिले की शान है इसी तरह लोगो सहायता करते रहे, इसी के साथ संस्था के दो नियमित डोनर अजय शर्मा उर्फ कल्लू पंडित और अमन वर्मा को सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष मान सिंह उर्फ मानस वर्मा ने कहा हमारा प्रथम लक्षय दिव्यांगजनो की सेवा करना है जो की हम गाँव-गाँव शिविर लगाकर उन्हे जगरुक कर उनका प्रमाणपत्र, पेंशन, कृतिम अंग वा रोजगार उपलब्ध करवाते हुए उनका सर्वांगीण विकास करना है । रक्तदान क्षेत्र मे हमे यह उपलब्धि हमारे सभी रक्तदाताओ के सहयोग से संभव हो पाया है आगे हमारा प्रयास रहेगा और अधिक रक्तदान करे जिससे गरीब और असहाय लोगो को रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके । इस मौके पर सक्षम संस्था के अजय शर्मा, अमन वर्मा, मंगेश कुमार, आदि उपस्थित रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!