Uncategorized

हरिपुर में बवाल के बाद एक पक्षीय कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने थाना घेरा

हरिपुर में बवाल के बाद एक पक्षीय कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने थाना घेरा

पुलिस ने एक पक्ष की ओर से 12 पर दर्ज किया मुकदमा, महिला जिला अस्पताल रेफर

घर में खड़ी दो बाइकें तोड़ी, पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज की रिपोर्ट

पूरनपुर,पीलीभीत। दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद लाठी डंडा और धारदार हथियार चलने से गांव में बवाल हो गया।।इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से करीब दर्जनभर आरोपियों को नामजद किया था। पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। नाराज आरोपी पक्ष ने पुलिस को तहरीर देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर घायल महिला को लिटाकर कोतवाली का घेराव किया। कार्रवाई की मांग को लेकर गेट पर धरना दिया। कोतवाल के समझाने पर सभी शांत हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव हरिपुर कला निवासी हसरत का आरोप है कुछ दिन पहले गांव के युवक को 50 हजार रुपए उधार दिए थे। 7 जुलाई को उधारी के रुपए मांगने को लेकर युवक का विवाद हो गया। आरोप है शाम 5 बजे जुम्मा, अजमत, सद्दीक, शौकत सहित एक दर्जन बलवाई लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर घर के अंदर घुस आए। इसके बाद आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट की। घर में खड़ी दो बाइके भी तोड़ दी। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर पड़ोस के लोग पहुंच गए। इस पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना को लेकर परिवार के लोग काफी सहमे हुए हैं। पुलिस ने जुम्मा, अजमल, सद्दीक, शौकत, लच्छी, नवाब, शाकिर, इरशाद, अली मोहम्मद, सरफू, महबूब और सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इधर मीना बेगम ने 7 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोसियों पर अपने रिश्तेदारों को बुलाकर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया था। पिटाई से महिला व उसकी पुत्रवधू, बेटा सहित कई लोग घायल हो गए थे। बांका लगने से मीना गंभीर रूप से घायल हो गई थी। एक पक्षीय कार्रवाई से नाराज लगभग दर्जनों लोगों ने घायल मीना को कोतवाली गेट पर लिटा कर धरने पर बैठ गए। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी के समझाने पर बमुश्किल ग्रामीण कार्रवाई के आश्वासन पर माने। इस मामले में मीना पत्नी स्वर्गीय कमाल ने दर्जन भर से अधिक लोगों पर घर में घुसकर हमला पर होने सहित बांका प्रहार करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!