चेकिंग के दौरान अवैध गांजे के साथ पुलिस ने रवि वर्मा को पकड़ कर भेजा जेल

टांडा,अम्बेडकरनगर | मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 550 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है विभिन्न थानो मेथ उसके विरुद्ध कर्ई मुकदमें भी दर्ज है ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध गांजा,शराब व नशीले पदार्थ के विक्रय की रोकथाम से सम्बन्धित अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी संजयनाथ तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में व प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र शर्मा के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शरीफ खाँ मय हमराही का, घनश्याम यादव, हेड का.,रामअवध पाल की देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति एनटीपीसी की तरफ से आने वाला है जो नसीला पदार्थ नाजायज गांजा लिये हुए है।
यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके उपनि. शरीफ खाँ मय हमराही मुखबिर को साथ लेकर मखदूमनगर रेलवे क्रासिंग के पास पहुँच कर सड़क के किनारे चाय की दुकान के पास आने के इन्तजार में पुलिस टीम के साथ खड़े हो गये .
थोड़ी ही देर में मुखबीर खास ने इशारा करके बताया कि पश्चिम की तरफ से जो व्यक्ति आ रहा है यह वही व्यक्ति है जिसके पास नाजायज गांजा है। मुखबिर खास की बातों पर विश्वास करके पुलिस वालों ने एक वारगी दबिश देकर उपरोक्त व्यक्ति को पकड़ लिया.
जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना रवि वर्मा पुत्र राम बदन वर्मा निवासी हकीमपुर थाना अलीगंज जनपद बताया व दाहिने हाथ में लिए हुवे झोले के बारे मे पूछा गया तो बताया कि साहब इसमे गांजा है। गांजा रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह नही दिखा सका ।
झोले में 550 ग्राम गांजा था ।पकड़े गये व्यक्ति के ऊपर मुअसं. 104/20 धारा 188/269/270 भादवि थाना अलीगंज,मुअसं 197/21 धारा 60आवकारीअधि. थाना अलीगंज ,मुअसं. 217/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज ,मुअसं 287/22 धार 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इब्राहिमपुर ,मुअसं. 140/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 टाण्डा , मुअसं- 155/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली टाण्डा ,मुअसं- 40/21 धारा 380/411/457 भादवि थाना को0 टाण्डा ,मुअसं 156/23 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना अलीगंज मे मुकदमे दर्ज है ।