इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग कर भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने दिया धरना
इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग कर भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने दिया धरना
एसडीएम और सीओ के समझाने पर माने कार्यकर्ता
गजरौला थाने के पास किसान यूनियन का धरना
गजरौला, पीलीभीत। इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने गजरौला थाने के सामने धरना दिया। किसान यूनियन ने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है। किसान यूनियन और थाना प्रभारी से काफी देर तक झड़प होती रही। घंटों हंगामे के बाद किसान यूनियन ने थाने के पास धरना देकर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर और आरोपी पुलिस कर्मियों पर लाइन हाजिर करने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के खेत में गांव शिवनगर के कुछ दबंगों द्वारा तूदा उड़कर कर मेड जोत ली। जिसको लेकर धर्मेंद्र कुमार ने गजरौला थाने में शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद धर्मेंद्र कुमार ने अपने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को सूचना देकर आज सुबह समाधान दिवस पर धरना दिया। और आरोप लगाया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से रुपए लिए हैं। जिसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीलीभीत सदर एसडीएम देवेंद्र कुमार सीओ सिटी अंशु जैन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसान यूनियन ने धरना समाप्त कर दिया।
जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ,मंडल उपाध्यक्ष लालू मिश्रा ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्यारेलाल बर्मा,प्रदेश सचिव स्वराज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलों,कलीनगर तहसीलदार, एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर जनार्दन तथा सीओ सिटी अंशु जैन मौके पर पहुंचे। धरना समाप्त करवाया कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त