तीन गांव में खेतों पर सिंचाई के लिए रखे पंपिंग सेट चोरी, मचा हड़कंप
तीन गांव में खेतों पर सिंचाई के लिए रखे पंपिंग सेट चोरी, मचा हड़कंप
शिकायत पर पुलिस ने किसी मामले में दर्ज नहीं की प्राथमिकी
मॉडल थाने में पर्याप्त स्टाफ के बावजूद बढ़ रही चोरी की घटनाएं
पीलीभीत। घुंघचाई को मॉडल थाना बनाए जाने के बाद मिले पर्याप्त स्टाफ के बावजूद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। किसानों द्वारा फसलों की सिंचाई के लिए अलग-अलग खेतों में रखे गए पंपिंग सेट चोरी करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में की गई शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज न किया जाना भी लोगों को अखर रहा है। ग्रामीण दबी जुबान में कह रहे हैं कि यदि पुलिस गश्त जिम्मेदारी से करें तो चोरी की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
ज्ञात हो कि काश्तकारों के खेतों से धान में सिंचाई के लिए लगाई गई पंपिंग सेट 3 जगह से चोरी हो गई। घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने किसी भी मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की। इसको लेकर के लोगों में इस बात को लेकर यह सवाल जन्म ले रहा है कि अब जब मॉडल थाना होने के बाद स्टॉप पर्याप्त है फिर चोरियां क्यों हो रही हैं ? लोग पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। पुलिस की गश्त कितनी बेहतर है इसका सहज अंदाजा चोरियों के बढ़ रहे ग्राफ से लगाया जा सकता है। जबकि थाना बनने के बाद स्टॉफ बढ़ चुका है। लेकिन एक ही रात में शाहबाजपुर गांव निवासी अरविंद सिंह की पंपिंग सेट खेत से चोरी हो गई। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। तब तक दूसरा पीड़ित काश्तकार रमाकांत त्रिवेदी गांव घुंघचाई के भी अपनी बात लेकर पंपिंग सेट चोरी होने की बात की तहरीर थाने में लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मदारपुर रोड के किनारे उनकी पंपिंग सेट इंजन या लगी थी। जिसे चोरों ने चोरी कर लिया।। इसके अलावा गांव के ही सियाराम यादव जिनका खेत उदरहा के करीब है, वहां पर धान की रोपाई के बाद पानी भरा जाना था। जिसे बीती रात चोर चोरी कर ले गए। घटनाक्रम के सभी संदर्भ में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में दो घटनाक्रम के बारे में आया है। जांच पड़ताल कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त