चौकी इंचार्ज के उत्पीड़न से भड़के ग्रामीण, सीओ ऑफिस में प्रदर्शन
चौकी इंचार्ज के उत्पीड़न से भड़के ग्रामीण, सीओ ऑफिस में प्रदर्शन
वाहनों से चालान के नाम पर अवैध वसूली मामले में भी चर्चा में चौकी इंचार्ज
पीलीभीत। वाहन चालको से चालान के नाम पर अवैध वसूली को लेकर चर्चाओं में बने चौकी इंचार्ज पर महिलाओं ने पृथ्वी मजदूर लगान के रूप में 20 रुपये की वसूली करने का आरोप लगाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर रोष जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को हटाकर उसके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने की भी बात कही है।
तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा निवासी मजदूर महिलाओं ने शनिवार की सुबह पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर चंदिया हजारा चौकी पर तैनात दरोगा पर मजदूर महिलाओं से लगान की तरह 20 रुपये एक मजदूर से वसूलने का आरोप लगाया। वही वाहन चालकों से चालान के नाम पर अवैध वसूली का कई बार चौकी इंचार्ज पर आरोप भी लग चुके हैं। मजदूर महिलाओं ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज शाम 4 बजे से 7 बजे तक 15 किलोमीटर पर खड़े होकर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध उगाई करता है। जो भी वाहन चालक पैसे नही देता है उसे किसी ना किसी बहाने से 5 से 10 हजार का चालान कर देता है। महिलाओं ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम चंदिया हजारा में जितने भी कच्ची दारू के विक्रेता हैं दरोगा ने उनसे 20 हजार प्रतिमाह लेकर कच्ची शराब बेचने छुट दे रखी है। बताया गया कि उक्त दरोगा के कार्यकाल में अब तक कोई भी कच्ची शराब नहीं पकड़ी गई। इसके अलावा चंदिया हजारा में पूरनपुर व शेरपुर से कोई भी वाहन चालक ईट सीमेंट या मोंरिंग लेक आते है तो चौकी इंचार्ज उनसे 500 रुपये प्रति ट्राली लेता है। ग्राम चंदिया हजारा बंगाली कालोनी से वर्तमान समय में धान की रूपाई करने के लिए आस-पास के सरदारों के फार्म में छोटी मेजिक या कोई वाहन से धान रोपने जाते है। चौकी इंचार्ज सभी वाहनों को रोककर प्रति मजदूर 20 रूपया प्रतिदिन या प्रति वाहन 2000 रूपया प्रतिदिन देने का दबाव बना रहा है। शनिवार को महिलाओं ने सीओ कार्यालय में पहुंचकर दरोगा पर गाली गलौज व अवैध वसूली सहित कई गंभीर आरोप लगाकर दरोगा को हटाने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। चंदिया हजारा प्रधान वासुदेव ने कहा कि 2 दिन के अंदर अगर चौकी इंचार्ज को हटाकर कार्यवाही नहीं हुई तो चंदिया हजारा में बड़ी संख्या में ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह का कहना है कि शिकायत लेकर आई महिलाएं पूछताछ करने पर सटीक जानकारी नहीं दे सकी। प्रथम दृष्टया यह मामला संज्ञान में आया है कि एक लोडर पर ढाई दर्जन महिलाएं बैठी थी। जिसका चौकी इंचार्ज द्वारा चालान कर दिया गया था। फिलहाल मामले की जांच की जाएगी।चंदिया हजारा प्रधान वासुदेव ने कहा 2 दिन के अंदर अगर चौकी इंचार्ज को हटाकर कार्यवाही नहीं हुई तो गांव में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
भट्टा यूनियन ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
भट्टा यूनियन के नदीम हसन खां ने भी चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए बताया की भट्टे से ट्राली में भरकर ईट चंदिया हजारा भेजने पर चौकी इंचार्ज चालक से 500 रूपये की मांग करता है। रुपए न देने पर ट्रैक्टर का 5000 का चालान कर देते हैं।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त