नेशनल फेडरेशन आफ इंडिया मेन की बैठक में गूंजा रेलवे कर्मचारियों का मुद्दा
-
नेशनल फेडरेशन आफ इंडिया मेन की बैठक में गूंजा रेलवे कर्मचारियों का मुद्दा
-
कर्मचारियों की पेंशन से लेकर अन्य पर संघर्ष करने का किया आह्वान
लखनऊ |रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नेशनल फेडरेशन आफ इंडिया मेन की 237 वी कार्यकारी परिषद की दो दिवसीय बैठक गुमान सिंह अध्यक्ष एनएफजेआर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि एम. राघवैया रहे |बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लेकर सिकंदराबाद के अधिवेशन में मामला उठाया गया था किंतु अभी तक लागू नहीं हो पायी जिसे प्रभावी होना चाहिए |इसे लागू कराने के लिए हस्ताक्षर पर संघर्ष किया जाएगा |
उन्होंने कहा कि विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति न होने से रिक्त हैं जिसे भरा जाना अनिवार्य है | उन्होंने रात्रि ड्यूटी व राष्ट्रीय अवकाश भत्ता की मांग किया तथा संरक्षा के पदों को सरेंडर न करने का मामला उठाया |परिषद का आयोजन उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री बीसी शर्मा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लिए |
बैठक की शुरुआत में बाइक रैली चारबाग स्टेशन से आलमबाग स्टोर तक निकाली गई जिसमें हजारों मीटर रैली में शामिल होकर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की जोरदार मांग की |बैठक में ट्रैक मैनेजर कैडर एसएंडटी एवं पॉइंट्स मैन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई |इस दौरान बीसी शर्मा, आरपी राव, अवधेश दुबे, अजय किशोर दुबे, जगदंबा तिवारी आदि के साथ भारी संख्या में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए |