Maharajganj

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ईओ दिनेश कुमार सिंह ने चलाया प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान.

  • ईओ ने सभी दुकानदारों व लोगों से प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग ना करने की अपील की.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक.

आपको बताते चलें कि शासन के आदेशानुसार जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार ने सभी निकायों को अवैध अतिक्रमण एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है. जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि आप लोग अपने अपने नगर पालिका/ नगर पंचायतों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चलाकर उपरोक्त दुकानदारों को जागरूक करें एवं उनको शासन की मंशा के अनुसार काम करने के लिए निर्देश दें, तथा उनसे अपील करें की दोबारा से वह प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग ना करें जिससे कि तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सके.

शासन की मंशा नगर को “स्वच्छ एवं स्वस्थ” बनाए रखने की है जिसमें नगर वासियों का सहयोग आवश्यक है. इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत चौक के कर्मचारियों के साथ सोनाडी़ मोड़ से मठ रोड तक प्लास्टिक चेकिंग अभियान चलाया एवं सभी दुकानदारों को बताया कि प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग ना करें. अधिशासी अधिकारी ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि शासन के मंशा के विरुद्ध अगर वह प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए पाए गए तो नगर पंचायत प्रशासन उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. इस अभियान में उनके साथ प्रधान लिपिक एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महाराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!