Maharajganj

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक बजार.

  • सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनरा का मामला, जांच में जुटी पुलिस.

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनरा निवासी कृष्णमोहन शर्मा उर्फ रोहित (28) का शव शनिवार की सुबह उनके चचेरे भाई के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मौके पर पहुंची मृतक की बड़ी बहन माया ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चचेरे भाई एवं उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनरा निवासी कृष्णमोहन शर्मा उर्फ रोहित का शव शनिवार की सुबह उसके चचेरे भाई के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। माता – पिता की मृत्यु हो जाने के बाद से वह अपने चचेरे भाई के घर रहते थे। उनकी पांच बहनें हैं, सबकी शादी हो चुकी है। कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक की बड़ी बहन माया मिश्रा ने लिखा है कि माता – पिता की मृत्यु हो जाने के बाद हमारा भाई कृष्णमोहन अपनी सभी पैतृक संपत्ति के साथ चचेरे भाई के वहां रहता था।

आरोप है कि चचेरे भाई की पत्नी मेरे भाई कृष्णमोहन को अपने झांसे में लेकर संपत्ति को हथियाना चाहती थी। मेरे भाई की संपत्ति बेचवाकर चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, जेवर आदि खरीद ली थी। चचेरे भाई ने नब्बे लाख रुपये अपने साले के ईंट भट्ठा कारोबार के लिए शेयर में लगा दिया था। मृतक की बहन ने बताया कि हमारे चचेरे भाई की पत्नी की नजर पैतृक संपत्तियों पर थी।

इसी वजह से उसकी हत्या किया गया है। संपत्ति के लालच में ही मेरे भाई को शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना दिया जाता था। माया मिश्रा ने आरोप लगाया है कि चचेरे भाई, उनकी पत्नी एवं चचेरे भाई के ससुराल के लोगों ने जहर देकर या गला घोटकर कृष्णमोहन की हत्या कर दिए हैं। मृतक की बहन ने पुलिस से मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!