Uncategorized

प्रधान संगठन ने एलईडी लाइटों की जांच पर उठाए सवाल, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

प्रधान संगठन ने एलईडी लाइटों की जांच पर उठाए सवाल, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

एलईडी लाइटों की रिकवरी पर रोक लगाने की मांग

पीलीभीत। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संगठन ज्ञापन में ग्राम पंचायतों में लगाई गई एलईडी लाइटें की गोपनीय जांच पर सबाल उठाए गए हैं। आरोप है जांच करते समय किसी भी ग्राम प्रधान को जानकारी नहीं दी गई। जांच अधिकारियों घर बैठे बैठे ही एलईडी लाइटों की जांच कर डीपीआरओ को रिपोर्ट सौंप दी है। किसी भी ग्राम प्रधान को जांच की कॉपी नहीं दी गई। ग्राम प्रधानों द्वारा लगाई गई लाइटों का कोई भी मूल्यांकन का आकलन किए बगैर ही विधि विरुद्ध तरीके से एलईडी लाइटों के क्रय किए गए रुपयों की संपूर्ण रिकवरी करने की कार्रवाई की गई है। ग्राम प्रधानों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है।संपूर्ण ग्राम प्रधानों के विरुद्ध जारी एलइडी लाइटों की रिकवरी को तत्काल वापस लिया जाए। यदि ग्राम प्रधान प्रधानों के विरुद्ध जारी एलईडी लाइटों की रिकवरी को वापस नहीं लिया गया तो अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन आंदोलन करने के लिए विवश होग। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास शर्मा, प्रदीप कुमार, ओमकार, किरन देवी, जफर, सियाराम वर्मा सहित कई प्रधान मौजूद रहे

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!