Maharajganj
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्देशिया ने ग्रामीणों के साथ किया योगाभ्यास.
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230620-WA0014-600x470.jpg)
-
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्देशिया ने ग्रामीणों के साथ किया योगाभ्यास.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत छपवा पंचायत भवन पर मंगलवार को ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने ग्रामीणों के साथ योगाभ्यास करके योग सप्ताह दिवस मनाया है। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ब्लाक प्रमुख ने बताया कि आगामी आने वाले 21 जून को विश्व योगा दिवस के रूप मे मनाया जाएगा जिसके लिए एक सप्ताह योग सप्ताह के रूप मे मनाया जा रहा है।
इस दौरान नंदलाल जायसवाल, मदन जायसवाल, संजय मिश्रा ,आनन्द मिश्रा, रामकरण यादव ,दिवाकर ,योगेंद्र, बालकदास ,सोनू, किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.