Uncategorized
खारजा नहर में डूबे शिवा और प्रसनजीत के शव दूसरे दिन बरामद, मचा कोहराम
शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
पूरनपुर, पीलीभीत। नहाने के दौरान खारजा नहर में डूबे दोनों युवकों के शव दूसरे दिन रेस्क्यू टीम ने बरामद किए हैं। जवान युवकों के शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है। दोनों मृतक डी फार्मा पूरा करने के बाद खटीमा में ट्रेनिंग कर रहे थे। एक ही गांव के रहने वाले दोनों युवक अच्छे मित्र थे।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव महाराजपुर निवासी प्रसनजीत (22) रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही शिवम (21) प्रोहित, गोपाल और शक्ति फार्म निवासी अभय, धीरज के साथ शारदा डैम से निकलने वाली सब्सिडी हरदोई ब्रांच नहर में नहाने पहुंचे थे। प्रसनजीत और शिवम गहने पानी की ओर पहुंचने से दोनों डूब गए थे। डूबता देख साथी दोस्तों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर नजदीक में ही स्थित चैक पोस्ट के एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे थे। सूचना के बाद परिजन समेत ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। नहर को बंद कराकर दोनों युवकों की तलाश के प्रयास किए गए। देर शाम तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी थी सोमवार सुबह 7:30 बजे के बाद का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे और प्रसनजीत का शव 9:30 मौके पर ही पत्थरों के बीच दबा मिला। रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला। इसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गई। सीओ सुनील दत्त ने बताया नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद हो गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।