राजेश तिवारी व सरिता तिवारी ने वैवाहिक वर्षगाँठ पर किया पौधरोपण
-
राजेश तिवारी व सरिता तिवारी ने वैवाहिक वर्षगाँठ पर किया पौधरोपण
कसया/ कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता) नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के क्रम में तमकुही ब्लॉक के ग्राम सभा चंद्रौटा निवासी शिक्षक राजेश तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग ने अपनी अर्धांगिनी सरिता तिवारी संग 18 वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर आवासीय परिसर में शुक्रवार को फलदार पौधों का रोपण किया। पौधरोपण करते दम्पति ने कहा कि वैश्विक तपन से पृथ्वी को बचाने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण बहुत जरूरी है। पौधे पृथ्वी को बचाते हुए हमें फल, फूल, औषधियां, शीतलता सहित प्राणवायु आक्सीजन इत्यादि देते हैं। दम्पति ने नयी दिशा के पौधरोपण अभियान की सराहना करते हुये पौधों हेतु संस्था को आर्थिक सहयोग भी किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल, हरीन्द्र कुमार चौरसिया, संजय यादव, रवि तिवारी, वेद प्रकाश शर्मा, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।