जनपद के समस्त नगर निकायों में 01 जून को होगा स्वनिधि महोत्सव का आयोजन
-
स्वनिधि महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित की गयी समिति
-
योजनांतर्गत शहरी एवं पथ विक्रेताओं को व्यवसाय बढ़ाने हेतु उपलब्ध कराई जाएगी ऋण
पडरौना /कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता) परियोजना निदेशक (डूडा) वेद प्रकाश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का शुभारम्भ दिवस 01 जून 2020 को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया था। योजनान्तर्गत शहरी एवं पथ विक्रेताओं को अपनी आजीविका / व्यवसाय को बढ़ाने हेतु कार्यशील पूँजी के रूप में ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें अन्य मूलभूत सुविधायें भी मुहैया करायी जा रही है।
पीएम स्वनिधि का शुभारम्भ 01 जून के उपलक्ष्य में दिनांक 01 जून 2023 को जनपद मुख्यालय पर ” स्वनिधि महोत्सव ” आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। तत्कम मे उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालय पर “स्वनिधि महोत्सव’ आयोजित किये जाने हेतु जनपद स्तरीय आयोजन समिति के गठन एवं संबंधित विभागों (बैंक, श्रम, खाद्य एवं रसद, स्वास्थ्य) से समन्वय कर नगर पालिका परिषद पडरौना कुशीनगर में दिनांक 01 जून 2023 को “स्वनिधि महोत्सव” के सफल आयोजन हेतु समिति गठित की गयी है।
जिसमे मुख्य रूप से जिलाधिकारी अध्यक्ष सहित अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक डूडा, सीएमओ,डीएसओ, बीएसए,व समाज कल्याण अधिकारी सहित कुल 15 सदस्यों को उक्त समिति में नामित किया गया है। परियोजना निदेशक डूडा ने स्व निधि योजना के उद्देश्यों के सम्बन्ध में बताया कि योजना अंतर्गत प्रथम द्वितीय तृतीय ऋण आवेदन कराना एवं सभी आवेदनों को स्वीकृत कराकर ऋण वितरण कराना है तथा पूर्व में स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष वितरित कराना.
सभी इन एक्टिव वेंडर्स को डिजिटली एक्टिव कराना एवं कैश बैंक के लाभ से अवगत करा कर अधिक से अधिक डिजिटल लेन देन हेतु प्रेरित करना, योजना के अंतर्गत अच्छी ऋण साख डिजिटल लेनदेन का प्रयोग करने वाले एवं समस्त वेंडर्स को चिन्हित कर प्रथम 10 को सम्मानित भी किया जाना है, उन्होंने बताया कि उनके परिवार को उक्त महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करना ताकि अपने अनुभव साझा कर सकें।
परियोजना निदेशक डूडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में योजनांतर्गत वेंडर्स की समस्याओं के निराकरण एवं जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु जनपद स्तरीय हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे, जिसका शुभारंभ स्वनिधि महोत्सव में किया जाएगा। इसी प्रकार योजना अंतर्गत डिजिटल एक्टिव एवं इन एक्टिव वेंडर्स कि नगर निकायवार ई डायरेक्टरी उक्त तिथि तक तैयार की जाएगी, प्रथम द्वितीय तृतीय आवेदनो की स्वीकृति कराने, सभी स्वीकृत आवेदनों को ऋण वितरित करने हेतु बैंकों के स्टाल लगाए जाएंगे।
वेंडर्स को डिजिटल एक्टिव कर क्यू आर कोड उपलब्ध कराने एवं डिजिटल लेनदेन हेतु बैंक एवं डिजिटल पेमेंट एग्रीगेटर्स के स्टाल लगवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/परियोजना निदेशक डूडा को नोडल अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ परियोजना अधिकारी डूडा को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
उपरोक्त बिंदुओं के अनुसार डीपीआरसी हाल रविंद्र नगर धूस जिला मुख्यालय पडरौना कुशीनगर में पूर्वान्ह 11:00 से वृहद स्वनिधि महोत्सव के आयोजन हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां करना सुनिश्चित करेंगे तथा कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद के शेष सभी निकायों में अधिशासी अधिकारी अपने स्तर से स्वनिधि महोत्सव का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी।