नगर पंचायत रामकोला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ
रामकोला/ कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता) नगर पंचायत रामकोला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी सभासद गणों को उपजिलाधिकारी मोहम्मद जफर ने शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई नगर स्थित जनता इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने उनसे लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व कर्तव्यों का निर्वाह करने की बात कही उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता भारत की ताकत है सांसद ने कहा कि मोदी और योगी के कर्मों पर जिस विश्वास के साथ रामकोला के मतदाताओं ने 15 वर्षों का वनवास तोडा है।
यह नगर विकास से अछूता रहा है नगर को विकास के द्वारा नये युग में प्रवेश कराया जाएगा सांसद ने आश्वासन दिया कि गरीबों मजदूरों श्रमिकों आज जरूरतमंदों को भारत सरकार की योजनाओं से वंचित है उनको लाभ पहुंचाने के साथ ही नगर में विकास को आगे ले जाने के लिए आपके कंधे से कंधा मिलाकर पूरा करूंगा। चेयरमैन सुनीता चौधरी द्वारा सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। अधिशासी अधिकारी अमरीश कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया और कहा कि शपथ ग्रहण के साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पावर में आ गए हैं । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर की जनता उपस्थित रहे।