नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद गणों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
(हिंदमोर्चा ब्यूरो दिलीप जायसवाल )
पडरौना/ कुशीनगर . नगर निकाय चुनाव 2023 में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदगणों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन आज नगर के कोतवाली रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के खेल के मैदान में सम्पन्न हुआ। शासन द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में आज प्रातः 11 बजे समस्त जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन इकाई ने तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी थी।
कार्यक्रम की शुरुआत कुशीनगर के सांसद विजय दुबे व पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से की गई साथ ही शुभ लग्न मुहूर्त के अनुसार सदर एसडीएम द्वारा नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
तदोपरांत मुख्यातिथि सहजानन्द राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर, अति विशिष्ट अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे के अलावा विशिष्ट अतिथि कुँवर आरपीएन सिंह, सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचन्द्र मिश्र, निकाय प्रभारी रमेश सिंह, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन लल्लन मिश्र और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर नपाध्यक्ष ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के क्रम में सभी 25 वार्डों के नवनिर्वाचित सभासदों को सदर एसडीएम द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर सहजानन्द राय जी ने कहा कि भाजपा की नीतियों को जनता ने स्वीकार किया है और वर्तमान ट्रिपल इंजन की सरकार से नगर निकाय पडरौना में विकास की गंगा बहेगी।
सांसद श्री दुबे ने कहा कि केंद्र और राज्य की लोककल्याणकारी योजनाओं से समाज का अंतिम व्यक्ति प्रभावित हुआ है साथ ही विगत पाँच वर्षों में तत्कालीन नपाध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा कराए गए ऐतिहासिक कार्य को लोगों ने सराहा है उसी के परिणामस्वरूप यह भारी विजय हासिल हो सकी है। जिला निकाय प्रभारी रमेश सिंह ने पडरौना की सभी सम्मानित जनता को इस विजय के लिए बधाई दी साथ ही पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल के संघर्ष के दिनों और जीवटता के बारे में विस्तार से दर्शन कराया।
पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विकास का यह ट्रिपल इंजन पडरौना नगर को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा साथ ही उन्होंने जानकारी कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज के स्पष्ट आदेश में उन्होंने कहा है कि नगर के विकास में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि मनीष जायसवाल, कुंवर आरपीएन सिंह, प्रदीप जायसवाल, लल्लन मिश्र, प्रेमचंद मिश्र आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के समापन में 51 किलो की फूलों की माला से मुख्यातिथि का अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान ईओ पडरौना सन्तराम सरोज, क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान, विजय पाण्डेय, एपीएन न्यूज सम्पादक विनय राय, चन्द्रप्रकाश चमन, राजेश जायसवाल राजू, दीप नारायण अग्रवाल, सतीश जिंदल, प्रदीप चहाड़िया, संजय मारोदिया, अशोक शर्मा, अशोक टिबड़ेवाल, प्रेम प्रकाश तिवारी, हरिमोहन जायसवाल, राजेश पाण्डेय, लालबाबू गुप्ता व्यापार मंडल, सन्तोष जायसवाल, सौरभ वर्मा, नवीन चौरसिया, संदीप पाठक, गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, अशोक कुशवाहा, सुनील चौहान, राकेश जायसवाल नपाध्यक्ष कसया, अजय जायसवाल, विनोद टिबड़ेवाल, मुन्ना शर्मा, सीता सिंह भाजपा, मनीष बुलबुल जायसवाल, अभय मारोदिया, सर्वेश दुबे, बृजेश विश्वकर्मा, आलोक चौबे, नीरज मिश्र, भारत चौधरी, रवि शर्मा सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नपाकर्मी व आमजन उपस्थित रहे।