Ayodhya

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणसील जमात के संतों की विदाई

  • श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणसील जमात के संतों की विदाई

टाडा (अम्बेडकरनगर)।श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात के संतो को पांच दिवसीय प्रवास के बाद दान दक्षिणा देकर विदाई दी गयी । इसके पूर्व भ्रमणशील संतो का जत्था बाबा राम शरण दास बालिका इंटर कालेज शंकरगढ अलीगंज से स्थानीय नगरवासियों के साथ पैदल जुलूस की शक्ल में ढोल नगाड़े के साथ उदासीन आश्रम बड़ा फाटक छज्जापुर पहुंचा.

इस दौरान झारखंड महादेव मंदिर से उदासीन आश्रम तक संतों पर देवी प्रसाद अग्रहरि के नेतृत्व में पुष्प वर्षा की गयी आश्रम पहुंने पर आचार्य श्रीचंद्र महराज एवं गोला साहब की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी अरदास के दौरान समाज व राष्ट्र की सुख शांति एवं आपसी समरता की प्रार्थना की गयी ।

ऋषि परंपरागत के तहत अखाड़े के महंत अद्वेतानंद जी महाराज ने महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को अंग वस्त्र ,श्रीफल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया । एक दिन पूर्व संतो का कफिला उदासीन आश्रम नगरपालिका मीरानपुरा टांडा भी गया जहां महंत दीनदयाल दास द्वारा भव्य स्वागत भ्रमणशील संतो का किया गया ।कार्यक्रम के अंत में विशाल लंगर का आयोजन किया गया ।

इस दौरान भ्रमणशील संतो का महंत डा. चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, महंत दीनदयाल दास, महंत डा.भरत दास जो रानो पाली अयोध्या , महंत धर्मदास तुलसीपुर, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह, टाण्डा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, श्याम बाबू गुप्ता, दिलीप खेतान, दीपक केडिया, डॉक्टर नृपेंद्र श्रीवास्तव, सरफ़राज़ अहमद, अरुण अग्रवाल, देवी प्रसाद अग्रहरि ,आलोक सोनी, रमाकांत पाण्डेय आदि ने स्वागत किया ।

गौरतलब हो कि टांडा में 18 मई को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील संतो के जत्थे का आगमन बाबा रामशरणदास स्कूल शंकरगढ अलीगंज में हुआ । जहां चांदी के धातु के अस्थाई मंदिर का निर्माण कर विधि विधान से भ्रमणशील संतो द्वारा पूजा अर्चना की गयी ।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत अद्वेतानंद जी महाराज ने बताया कि यह जमात देश भर का भ्रमण कर सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार-प्रसार करती है लगभग 300 वर्ष पूर्व अखाड़े की स्थापना के बाद से अखंड भ्रमण चल रहा है कहाकि कश्मीर से कन्या कुमारी तथा अटक से कटक तक सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने एवं धर्म के प्रति जागृति,राष्ट्र के प्रति जागृति तथा वैदिक सनातन संस्कृति के प्रति जागृति लोगों में पैदा करने के लिए भ्रमण किया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!