नवनिर्वाचित निर्दलीय नगरपालिका अध्यक्ष चौधरी भवर सिंह “ठेकेदार” के नगर में जगह जगह हो रहे स्वागत समारोह
- नवनिर्वाचित निर्दलीय नगरपालिका अध्यक्ष चौधरी भवर सिंह “ठेकेदार” के नगर में जगह जगह हो रहे स्वागत समारोह
टुंडला, टुंडला से नवनिर्वाचित निर्दलीय चेयरमैन चौधरी भवर सिंह “ठेकेदार” को नगर में जगह जगह सम्मान मिल रहा है. प्रत्येक वर्ग और समाज के लोग उनका साफा बांधकर,फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे है, आपको बता दे की कई वर्ष पहले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रामवती चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए निकाय चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी वृंदावन लाल गुप्ता को चुनाव में हराया था और इस बार उनके पति बीजेपी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी भवर सिंह “ठेकेदार” ने बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर बीजेपी के प्रत्याशी दीपक राजोरिया को 321 वोटो से पराजित किया.
निकाय चुनाव में उनके पूर्व में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए नगर में उनकी काफी सराहना हो रही थी जीत से पहले ही जनता उनको जीत के लिए अग्रिम बधाई दे रही थी , टुंडला की जनता ने एक बार फिर से उनको नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनकर टुंडला को विकास की अपेक्षा प्रकट की है.
चौधरी भवर सिंह “ठेकेदार” का व्यक्तित्व ही लोगो को अपनी और आकर्षित करता है वे बहुत ही सरल और सुलझे व्यवहार के है,समाज के सभी वर्ग से “ठेकेदार” को वोट मिले है.जब उनसे नगर में विकास की योजनाओं के बारे में पूछा गया तब उन्होंने नम्रता पूर्वक कहा कि नगर वासियों ने एक बार फिर उनपर विश्वास जताया है वह विकास के लिए कटिबध्य है और बिना किसी भेदभाव के नगर वासियों की समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द करेने के लिए प्रतिबद्ध है.