Agra

ई-टिकिट बनाकर अवैधरूप से कारोबार करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

ई-टिकिट बनाकर अवैधरूप से कारोबार करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद।ऑपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत टूंडला व रे0सु0ब0 पोस्ट शिकोहाबाद द्वारा एक ई-टिकट दलाल को जनसेवा केंद्र की आड़ में तीन पर्सनल यूजर आईडियों पर ई-टिकिट बनाकर अवैधरूप से कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0,उ0म0रे0 प्रयागराज व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0,उ0म0रे0 प्रयागराज के निर्देशों की अनुपालना में एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम विंग सैल टूंडला व रे0सु0ब0 पोस्ट शिकोहाबाद द्वारा दीप शिखा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एंड जनसेवा केन्द्र नामक दुकान थाना रोड़ सिरसागंज जिला फिरोजाबाद से जनसेवा केन्द्र की आड़ में एक ई-टिकट दलाल को तीन आईआरसीटीसी पर्सनल यूजर आईडीएस का इस्तेमाल कर ई-टिकिट बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए अभियुक्त का नाम
अनुराग सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह,उम्र 32 वर्ष निवासी गली नंबर दो आचार्य नगर करहल रोड़,थाना सिरसागंज,जिला फिरोजाबाद (उ0प्र0)।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!