देखें वीडियो! नगर पालिका परिषद टांडा को भ्रष्टाचार मुक्त बनना हमारी प्राथमिकता होगी: नदीम अंसारी
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/04/20230424_155419.jpg)
टांडा(अम्बेडकरनगर)। नगर पालिका परिषद टाण्डा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता होगी । मलिन बस्तियों का चौमुखी विकास कराया जायेगा ।ये बाते नगर पालिका परिषद टांडा के चेयरमैन पद के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नदीम अंसारी एडवोकेट ने मुबारकपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
उन्होने कहा कि सभी वार्डो के सड़क, नाली, रोड, लाईट का पुनर्निर्माण किया जायेगा । स्लाटर हाउस का लाइसेन्स की प्रक्रिया पूरी कर स्लाटर हाउस प्रारम्भ किया जायेगा। मॉडल स्कूल का निर्माण व स्मार्ट क्लास चलाया जायेगा। मुबारकपुर मुख्य सड़क का निर्माण एवं सौन्दरीयकरण किया जायेगा।
मुबारकपुर नालों पर पटियों का निर्माण एवं इण्टरलाकिंग का निर्माण किया जायेगा।मलिन बस्ती का चौमुखी विकास। घर-घर पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। हाउस टैक्स, वाटर टैक्स का संसोधन होगा। नाली नाला का पुनर्निर्माण किया जायेगा ।
नगर में लाईट पोल की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। नगर पालिका से सम्बन्धित शिकायत ऐप की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
नगर पालिका का ऑन-लाइन सुविधा जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये उपलब्ध होगा।निराश्रित व्यक्तियों के निःशुल्क भोजन के लिये कैन्टीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।गरीबों को चिन्हित करके राशन कार्ड दिया जायेगा एवं सरकारी योजनाएं दिलवाई जायेगी।लावारिश पशुओं के लिये गौशाला का उचित प्रबंध किया जायेगा।
रैन बसेरा निर्माण एवं संचालन किया जायेगा।समस्त चौराहों का सौन्द्रीकरण, प्रकाश व प्रतीक्षालय एंव चौह मुखी विकास किया जायेगा ।प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक सौचालय, नलकूप एवं कूड़ेदान की व्यवस्था की जायेगी। आवास योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक तेजी से पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
साफ सफाई का प्रबंध किया जायेगा एवं समय समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य के अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड में नियमित स्वास्थ चेक अप एवं निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जायेगी। बुनकर व्यापारियों के लिये माल बिकी के लिये हाट की व्यवस्था की जायेगी।
नगर क्षेत्र में सब्जी मण्डी, फल मण्डी, अनाज मण्डी के लिये नई व्यवस्था की जायेगी।नगर पालिका द्वारा फल एवं सब्जी के होल सेल / फुटकर दुकानदारों के लिये नई दुकान का आवंटन एवं लाइसेन्स की व्यवस्था की जायेगी।
नगर पालिका की दुकान आवंटन लाइसेन्स प्रक्रिया को सुगम व आसान किया जायेगा।नगर क्षेत्र में व्यापारियों एवं ईरिक्शा चालकों से टैक्सी स्टैण्ड की वसूली बन्द की जायेगी।
नगर क्षेत्र में टैक्सी स्टैण्ड पर शौचालय एवं स्वच्छ जल की व्यवस्था की जायेगी। नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में पीने योग्य स्वच्छ जल की व्यवस्था की जायेगी।
प्रेसवार्ता में मोकरर्बीन हाजी मोहम्मद मक्की,अब्दुल हफीज अंसारी मोहम्मद इसरार,नन्हे भाई,मोहम्मद रफीक राइन,मोहम्मद सादिक निक्कू जायसवाल विक्की गुप्ताशहबाज आलम मौजूद रहे।