Kushinagar

ढाई करोड़ की लागत से दस मीटर लम्बा बनेगा नौतार तट का सायफन पुलिया

हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/ खड्डा.

  • विधायक विवेकानन्द पांडेय के प्रयास का दिखा असर, बाढ खंड ने शुरू किया निर्माण कार्य।
  • तुर्कहां नाले का पानी नहीं निकलने से गाँव में पानी घुसने से नाराज ग्रामीणों ने काट दिया था तटबंध।
  • ग्रामीण व प्रशासन आमने सामने आ गये थे ,तमाम ग्रामीणों पर दर्ज हुआ था मुकदमा।

आप को बता दे कि खडडा विकास खंड में बाढ खंड द्वारा वर्ष 1973 में बनाए गयें पौने तीन किलोमीटर लम्बें नौतार तटबंध में फाटक युक्त पुलिया बनाने की मांग नौतार, बोधीछपरा ,अहिरौली,माघी, भगवानपुर, लक्ष्मीपुर पड़रहवा आदि गाँव के लोग काफी समय से कर रहे हैं।

इसके पीछे का कारण यह था कि सिचाई विभाग द्वारा बांध के नीचे नाले के जल निकासी हेतु लगाये गये ह्यूम पाइप ध्वस्त हो गये थे, बरसात के समय पानी तेजी से नहीं निकलता था,और गाँव में पानी घुस जाता था। दो वर्ष पहले नाराज ग्रामीणों ने तटबंध को काट दिया था ,जब बाढ खंड के द्वारा इसे पाटने का प्रयास किया गया तो लोगों ने रोक दिया.

ग्रामीण व प्रशासन आमने-सामने आ गए थे, तमाम ग्रामीणों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था.और फाटक वाला पुल बनाने की मांग पर अड़ गये थे। पिछले दो वर्षों से तटबंध कटा हुआ था। लोगों की परेशानी को देखते हुए विधानसभा खड्डा के विधायक विवेकानन्द पांडेय ने लोगों की परेशानी दूर करने के लिए प्रयास शुरू किया और पुलिया बनाने की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है और कार्य शुरू हो गया है।

साइफन बनाने का कार्य शुरू हुआ है। दस मीटर लम्बा होगा व दो फाटक से युक्त होगा। इससे नाले के पानी को व्यवस्थित ढंग से निकासी व कंट्रोल किया जा सकता है ,अब गाँव में पानी लगने की समस्या से निजात मिल जाएगी ।

एसडीओ मनोरंजन चौधरी बाढ़ खंड खड्डा.

नौतार तटबंध में जल निकासी हेतु सायफन बनाने की लोगों की बहुत पुरानी मांग थी जो अब पूरा हो रहा है। जनता के समस्या के समाधान हेतु लगातार प्रयास चल रहा है। आगे भी क्षेत्र में तमाम विकास की योजनाएं फलीभूत होंगी ।

विवेकानन्द पांडे विधायक खड्डा.

हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!