Ayodhya

निकाय चुनाव के द्वितीय चरण नामांकन प्रक्रिया के दौरान डीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा

जलालपुर, अंबेडकरनगर। नगर निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही जिला अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जलालपुर तहसील परिसर पहुंच नामांकन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नामांकन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत कर स्थिति का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए। नगरपालिका चुनाव में नामांकन प्रक्रिया तहसील भवन में सोमवार से शुरू की गई।

सोमवार को दोपहर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, सीडीओ अनुराज जैन तहसील भवन पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार न्यायिक कक्ष, उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायिक कक्ष समेत अन्य नामांकन कक्षों का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कक्षों में आरओ समेत अन्य कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद है। निर्वाचन अधिकारी ने हिदायत दिया कि बगैर मास्क और आरटीपीसी जांच के कोई प्रत्याशी नामांकन कक्ष तक नहीं जाना चाहिए। व्यवस्था में कही कोई कमी नहीं दिखी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर लाल, सीओ देवेन्द्र कुमार, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। कोतवाल संत कुमार सिंह समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!