निकाय चुनाव को लेकर दूसरे दिन डीएम व एसपी ने नौतनवां में किया बूथों व नामांकन स्थल का निरीक्षण.
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/04/nauta-nwan-600x470.jpg)
-
निकाय चुनाव को लेकर दूसरे दिन डीएम व एसपी ने नौतनवां में किया बूथों व नामांकन स्थल का निरीक्षण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां।
निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने नौतनवां नामांकन स्थल व बूथों का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक निर्देश।
बुधवार को जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ ने नौतनवां व सोनौली के मतदान केन्द्र व नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें नौतनवां के कम्पोजिट विद्यालय नौतनवां व आर्दश जूनियर हाईस्कूल नौतनवां में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण और तहसील परिसर में सोनौली व नौतनवां के नामांकन के विषय में जानकारी ली । और जिम्मेदारों को दिए आवश्यक निर्देश। इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र, तहसीलदार नौतनवां अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सीओ नौतनवां अजय सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.