व्यापारियों की रक्षा करने के लिए सरकार पूर्णतः कटिबद्ध-संदीप बंसल
-
किसान अन्नदाता है तो व्यापारी देश का भाग्य विधाता ……संदीप बंसल
-
कई विभागों द्वारा जांच के नाम पर व्यापारियों का किया जा रहा शोषण एवम उत्पीड़न ….इस पर तत्काल लगाई जाय रोक …… डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता
मऊ …. उत्तर प्रदेश
व्यापारियों की रक्षा करने के लिए सरकार पूर्णतः कटिबद्ध है व्यापारियों को भय मुक्त वातावरण वर्तमान सरकार में प्राप्त हो रहा है। किसान यदि अन्नदाता है तो व्यापारी देश का भाग्यविधाता है । उक्त उद्गार हैं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल के ।
संदीप बंसल यूपी के जनपद सीतापुर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि *3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए क्योंकि पूरे देश में शिक्षक दिवस , किसान दिवस , महिला दिवस, विश्व स्वास्थ दिवस मनाया जाता है इसी तर्ज पर व्यापारियों के हितों के लिए व्यापारी दिवस की घोषणा की जाए।
सर्वसम्मति से तय किया गया कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से मिलकर समस्यायों का समाधान कराएगा। प्रदेश की बैठक में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल गुप्ता प्रदेश के महासचिव शोभित टंडन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल को सीतापुर व्यापार मंडल द्वारा अंगवस्त्रम एवं मुकुट प्रदान करके स्वागत किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि व्यापार मंडल की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कमेटियां व्यापारियों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत हैं ।उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के उपयोग को लेकर व्यापारियों को लगातार उत्पीड़ित किया जा रहा है जो व्यापार, व्यापारी एवम उपभोक्ता हित के विरुद्ध है। इसी क्रम में अन्य विभागो द्वारा जांच के नाम पर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चंद कनौजिया हाजी अनवर अली अशोक सिंह हरिशंकर गुप्ता आनंद गुप्ता संजय सराफ अरुण जयसवाल महातम यादव अभिषेक मद्धेशिया नीरज अग्निवेश करुण कुमार गुप्ता गामा यादव अमित गुप्ता सहित अनेकों व्यापारी मौजूद रहे।