Ayodhya

चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जलालपुर, अंबेडकर नगर। सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया गया है। पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सम्मनपुर पुलिस टीम सोमवार को क्षेत्र की देखभाल में निकले थे तभी पुलिस ने शहबान उर्फ शेर खान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद उस्मान निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना सम्मनपुर को गोमुनपुर रोड पर राम अचल राजभर के भट्ठे के पास रोका। पुलिस को देखते ही अभियुक्त भागने लगा। पुलिस द्वारा पकड़कर तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक 12 बोर अवैध तमंचा व एक अवैध कारतूस बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इसके पूर्व भी आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल पवन यादव व ज्ञान पटेल शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!