Ayodhya

घर से निकालने के नियत से घर मे घुसे दबंगो ने की विधवा महिला की जमकर पिटाई

टाडा (अम्बेडकरनगर) घर से निकालने के नियत से घर मे घुसे दबंगो ने की विधवा महिला की जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत, पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थिनी के पति का देहान्त हो चुका है। प्रार्थिनी अपने नाबालिग दो बच्चों के साथ मजदूरी करके जीवनयापन कर रही है। किन्तु विपक्षीगण बीते दिनों समय लगभग 5 बजे सायं गोलबन्द होकर सन्तोष कुमार पुत्र मदनचन्द कंचन देवी पत्नी सन्तोष कुमार, चाँदतारा पानी कोमचन्द, मीरा देवी पत्नी सुभाषचन्द, नीलू देवी पत्नी रोशन लाल, मालती देवी पत्नी श्याम सुन्दर, इन्द्रावती देवी पत्नी मदनचन्द निवासीगण रामपुरकलां बभनजोतिया चौराहा के पूरब गोलबन्द होकर साजिस के तहत मुझे घर से निकालने के लिए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए घर में घुसकर मुझे और मेरे छोटे-छोटे बच्चों को पटककर लात घूसों से बुरी तरीके से मारा पीटा।

गुहार मचाने पर अगल बगल के लोग रेखा देवी, इन्द्रावती आदि छुड़ाने का प्रयास किया तो विपक्षीगण ने इन लोगों ने पटक-पटक कर मारा पीटा और बाल को उखाड़ लिया इतना ही नहीं विपक्षीगण ने कहा कि अबकी बार बच गई हो दुबारा जान से मार डालेगे। उक्त घटना की सूचना 112 नं पर दिया गया इसके बावजूद विपक्षीगण बाहरी अराजक तत्वों को बुलाकर मुझ पर व मेरे बचाव के लोगों पर सुरेश पुत्र जगन बहलोलपुर, अशोक पुत्र अच्छेलाल असमान पट्टी, विनोद पुत्र भिरंग फरीदपुर तथा अन्य तीन लोग हमला करने की योजना बना रहे है ।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!