चोर का मचा शोर तो पुलिस ने मालखाने से युवक को तमंचा के साथ दबोचा
चोर का मचा शोर तो पुलिस ने मालखाने से युवक को तमंचा के साथ दबोचा
हजारा पुलिस ने तमंचा और दो कारतूस के साथ आरोपी को पकड़ा
पीलीभीत। संदिग्ध व्यक्ति को देख राहगीरों ने उसे चोर समझकर शोर-शराबा शुरू कर दिया। जिस पर वह मौके से भाग गया। लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन पकड़ने में नाकामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे माल गोदाम से युवक को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे रामलीला मैदान के सामने एक कॉलेज के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। राहगीरों ने युवक को देख चोर होने का शोर मचा दिया। इस पर आरोपी मौके से भागने लगा। जानकारी लगने पर कई लोग उसका पीछा करने लगे। कुछ देर बाद युवक गायब हो गया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस पहुंच गई। इसके बाद आरोपी को रेलवे गोदाम के पास रात 10:30 बजे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नगर के मोहल्ला अहमद नगर निवासी मोहम्मद अरमान बताया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इधर थाना हजारा क्षेत्र में तमंचा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि हजारा पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 12 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गया आरोपी सिंघाड़ा टाटरगंज निवासी सुखराज सिंह उर्फ सूक्खा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त