Pilibhit

जीजा को हिरासत में लेने से खफा साली ने गला काटकर थाने के सामने काटा हंगामा, बेहोशी की हालत में मिली मां

  • पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर युवती ने काटा गला, मां बेहोशी की हालत में मिली रेलवे लाइन किनारे

पीलीभीतपिता पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद जीजा को हिरासत में लेने से खफा युवती ने थाने गेट के सामने ब्लेड से गला काट लिया। इसके बाद उसने हाई वोल्टेज ड्रामा काटा। युवती की मां बेहोशी की हालत में रेलवे लाइन किनारे मिली। दोनों मां बेटी ने जान देने का प्रयास किया है। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुछ दिन पहले युवती के पिता सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंग रेप का मुकदमा दर्ज किया था।सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में एक पिता को बचाने के लिए उसकी बेटी सामने आई और उसने पुलिस के पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें कहा गया कि उसके पिता को परेशान कर फसाया जा रहा है। यही नहीं इस लड़की ने थाने के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और थाने के सामने गला काटकर सुसाइड की कोशिश भी की।

पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नौगवा पकड़िया की रहने वाली एक छात्रा ने घर के पास ही एक छात्रा पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना उसके पिता पर गैंगरेप का आरोप लगाया थ। इस प्रकरण में एडीजी कार्यालय में जहर खाने के बाद पीड़िता की तहरीर पर सुनगढ़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

लड़की की मां रेलवे ट्रैक पर बेहोश अवस्था में मिली थी जिस को जीआरपी पुलिस ने देखा और उनको भी लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है डाक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर आरके सागर की माने तो लड़की के गले पर चोटे हैं और वह जहर खाई प्रतीत हो रही है। वही इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कोई भी आला अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसा लगता है कि पुलिस कि कहीं ना कहीं नाकामी थी जिसका नतीजा यह रहा कि एक मां बेटी ने पुलिस के खिलाफ इतना गंभीर कदम उठा लिया। लड़की ने अपनी मां के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की एक वीडियो भी वायरल की है।

रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!