NSS विशेष शिविर के दूसरे दिन दी गई स्वास्थ्य व शिक्षा पर महत्पूर्ण जानकारी
फिरोजाबाद टूण्डला स्वास्थ ही सबसे बड़ा धन है आज श्री कृष्ण इंटर कॉलेज प्रभु नगर देव खेडा फिरोजाबाद में nss विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रबंधक भू व नेद्र प्रताप सिंह स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के फोटो पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि शिक्षा एक चमत्कार की तरह है जो हमें इस पृथ्वी पर सुखी रहने के सभी चमत्कार को सीखने में मदद करती है.
यह हमें संदेहो और अंधविश्वास से मुक्त करने के साथ ही समाज को प्रभावित करने वाली बुराइयों को हटाने में मदद करती है शिक्षित लोग ही अपने परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा सही ढंग से कर सकते हैं प्रधानाचार्य अनीता यादव ने स्वयंसेवकों को बताया हमें अपने दैनिक जीवन में नियमित रुप से योग वह व्यायाम करना चाहिए.
जिससे शरीर में स्पूर्ति एवं स्वस्थ रह सके तथा हमें अपने दैनिक आहार में हरी सब्जी फल विटामिन से भरपूर भोजन रखना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे क्योंकि स्वास्थ खराब होने पर हमारा मन किसी कार्य मैं नहीं लगता और उसका नकारात्मक परिणाम प्राप्त होता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है.
कार्यक्रम अधिकारी ए दल सिंह गांव नगला ढाक में स्वयंसेवकों की रैली निकलवाई तथा लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में समझाया स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को घर घर जाकर निवास एवं शिक्षा के बारे में समझाया शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का करो सब जतन इस अवसर पर कुमर पाल सिंह सुरेश कुमार नीरज कुमार ज्योति चांदनी उपस्थित थे.