पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने ननद की पिटाई की और मायके वालों के साथ मायके चली गयी

टांडा(अम्बेडकरनगर) पति और पत्नी के बीच में हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि पत्नी ने ननद की पिटाई की और मायके वालों के साथ मायके चली गयी ।अहमद मेंहदी ग्राम व पोस्ट बेलापरसा ने थाना बसखारी में तहरीर देकर बताया कि मेरी शादी ग्राम सभा ब्राहउद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ की इफ्तिखार की लड़की इस्मत जहिरा से एक साल पूर्व शादी हुई थी।
मेरे परिवार के प्रति बेवहार अच्छा नही था। मैं बार बार समझाता था। लेकिन मेरी पत्नी अपनी आदत से बाज नही आ रही थी दिनांक 05-03-2023 को मेरी बहन आरिजा को काफी मारा पीटा था । जिससे काफी चोटे आई थी। इस सम्बन्ध में बसखारी में मुकदमा लिखा गया है। अपनी बहन का सिटीस्कैन कराने केजीएमसी लखनऊ गये थे।
दिनांक 7-3-2023 अपनी बहन का सिटीस्कैन कराने लखनऊ गये थे। मेरी माँ घर में अकेली थी मेरे ससुराल से उसके शमशी, कैफी व बहन रजिया आये दवा के रखे पैसे 48000 व चैन अंगूठी निकली लगी तो मेरी माँ मना किया तो गाली गुप्ता देते हुए कहा की पूरे परिवार को दहेज का मुकदमा लिखाकर जेल बेजवादूगी । मेरी पत्नी मायके से आये सदस्यों के साथ मायके चली गई है। मेरी पत्नी मेरे विरुद्ध कोई दुर्घटना करा सकती है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।